क्षयरोग ग्रस्त नौ बच्चों को पोषाहार किट दी
नई टिहरी।
ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति रानीचौरी ने क्षयरोग ग्रस्त 18 साल से कम उम्र के बच्चों को प्रत्येक माह प्रोटीन युक्त पोषाहार देने हेतु गोद लिया है। संस्था की ओर से पोषाहार में एक किलो सोयाबीन बड़ी, 30 अंडे, साबुत चने और एक लीटर सरसों का तेल प्रत्येक माह दिया जाऐगा। ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति रानीचौरी के संयोजक सुशील बहुगुणा तथा व्यापार मंडल घनसाली के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र डंगवाल ने मंगलवार को भिलंगना ब्लॉक के घनसाली क्षेत्र के क्षय रोग से ग्रस्त नौ बच्चों के परिजनों को प्रोटीन युक्त सामान की किट वितरित की। संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि जिले के सभी ब्लॉकों में प्रत्येक माह क्षय रोग से ग्रस्त सभी बच्चों को प्रोटीन युक्त पोषहार दिया जाऐगा। उन्होंने कहा कि क्षयरोग के रोगियों को पौष्टिक भोजन की बहुत आवश्यकता होती है, पोषाहार से जल्द बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार होगा। कहा संस्था जिले के सभी ब्लाकों में सर्वे कर ऐसे बच्चों को चिह्नित रही है, जिन्हें क्षयरोग की शिकायत है।