पीजी कॉलेज का एनएसएस शिविर पांगरखाल में शुरु
नई टिहरी
पीजी कॉलेज नई टिहरी की एनएसएस इकाई के शिविर का पांगरखाल में मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली, महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ. डीपीएस भंडारी तथा बालमा ग्राम प्रधान शैला नेगी ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.रेनू नेगी ने कहा कि स्वयं सेवियों को समाज के प्रति संवेदनशील होने की जरुरत है। कहा छात्रों को पढ़ाई के साथ समाज की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी उठानी चाहिए। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी मिलकर समाज में फैली कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा, नशा मुक्ति, भ्रूण हत्या, सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन सहित अन्य समस्याओं का मिलकर निराकरण करना है। पांगरखाल की ग्राम प्रधान संगीता देवी ने छात्रों को शिविर के दौरान ग्रामीणों को समाज में फैली कुरुतियों के प्रति जागरुक करने को कहा। उन्होंने पांगरखाल में शिविर लगाने पर विद्यालय प्रशासन और छात्रों का आभार जताया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विजय प्रकाश सेमवाल ने बताया कि स्वयं सेवियों को अलकनंदा, भागीरथी, बालगंगा,भिलंगना एंव हेवल ग्रुप में बांटा गया है। छात्रों ने राइंका पांगरखाल परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया।