उत्तराखण्डमुख्य समाचार

शिविर में दी सरकार की जनहित योजनाओं की जानकारी

रुड़की

  सरकार के एक साल, नई मिसाल कार्यक्रम के तहत नगर में बहुउद्देशीय शिविर लगाया गया। शिविर में सभी विभागों ने सरकार द्वारा संचालित अपने विभाग की जनहित योजनाओं की जानकारी दी। चिकित्सा विभाग की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य जांच की तथा दिव्यांगों के प्रमाणपत्र बनाए। खानपुर विधायक उमेश कुमार ने एसडीएम गोपालराम बिनवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति के साथ दीपक जलाकर बहुउद्देशीय शिविर की शुरूआत की। विधायक ने कहा कि खानपुर के स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक नहीं हैं। सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है। बताया कि यहां डॉक्टर और शिक्षक तैनात करने की मांग सरकार से की गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रदेश सरकार की एक साल की उपलब्धियां बताई।