कोटा के ग्रामीणों ने की मोबाइल टॉवर लगाने की मांग
पिथौरागढ़
मुनस्यारी के दूरस्थ गांव कोटा के ग्रामीण पूर्व प्रधान विरेंद्र सिंह सुयाल के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचे और डीएम के माध्यम से सांसद को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा तेजम तहसील में 17 मोबाइल टॉवरों की स्वीकृति मिली है। लेकिन इस तहसील के अंतिम गांव कोटा में एक भी टॉवर स्वीकृत नहीं किया गया है। यहां टॉवर लगने से कोटा, मलौन, पंद्रहपाला, लोद, डुंगरी, राया बजेता, सेलमाली, दाखिम, धामीगांव, समकोट सहित 20 से अधिक गांवों को लाभ पहुंचता। लेकिन सरकारी की उदासीनता के चलते ये गांव आजादी के 75 साल बाद भी संचार सेवा से नहीं जुड़ सके हैं। कहा कोटा में मोबाइल टॉवर नहीं लगाया गया तो क्षेत्र की 15 हजार से अधिक की आबादी सड़कों पर उतरेगी।