उत्तराखण्ड

28 अतिक्रमणकारियों को नोटिस

काशीपुर

तालाब, सरकारी भूमि और चक मार्गों पर कब्जे को लेकर तहसील प्रशासन रोजाना कार्रवाई कर रहा है। गुरुवार को टीम ने राजपुर गांव में जाकर अतिक्रमण चिह्नित किया। वहीं, ग्राम मुरलीवाला में 28 लोगों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने को कहा गया है।
गुरुवार को एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि राजपुर गांव में सरकारी तालाबों पर किए गए अतिक्रमण को राजस्वकर्मियों ने चिह्नित किया है। राजस्वकर्मियों से अतिक्रमणकारियों की सूची मिलने पर अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया जाएगा। नोटिस अवधि पूरी होने पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी। मुरलीवाला गांव में अतिक्रमण चिह्नित करने का कार्य पूरा कर लिया गया है। गांव के 28 अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी कर दिए गए हैं। नोटिस की मियाद पूरी होने के बाद अतिक्रमण हटाया जायेगा। मुरलीवाला गांव में नोटिस मिलने पर हड़कंप मचा हुआ है।