रायपुर व डोईवाला की अधिकांश लाइटें बंद
देहरादून
भाजपा नेता व केशर जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट एन के गुसाईं ने कहा है कि काफी प्रयासों के बाद रायपुर व डोईवाला विधानसभा के क्षेत्रों में उरेड़ा ने सैकड़ों की संख्या में सोलर लाइटें तो स्थापित करवाई, लेकिन जिस कंपनी से काम करवाया उनके गैरजिम्मेदाराना रवैया से क्षेत्र की अधिकांश लाइटें बंद पड़ी हुई हैं। यहां गुसाईं ने कहा कि सभी लाइटों को ठीक करवाने हेतु हमने कई बार उरेडा के अधिकारियों को मिलकर भी समस्या बताई व कई बार पत्र भी लिखा, लेकिन निरंकुश व गैर जिम्मेदार अधिकारियों ने कभी भी हमारी बात व हमारे पत्र को गंभीरतापूर्वक नहीं लिया। उन्होंने कहा है कि वर्तमान समय में जहां नगर निगम की अधिकांश लाइटें खराब हैं। उन्होंने कहा कि यदि ऐसे में उरेड़ा द्वारा लगवाई गई लाइटें ठीक होती तो लोगों को रात को कहीं आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि माजरी माफी व मोहकमपुर के बांई ओर आईआईपी का घनघोर जंगल होने के कारण वहां से रात को अंधेरे के कारण जंगली जानवर कालोनियों में घुस आते हैं जल्द ही इसके लिए आंदोलन किया जायेगा।