उत्तराखण्डमुख्य समाचार

अराजक तत्वों ने की विद्यालय में तोड़फोड़

नैनीताल

बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट राजकीय इंटर कॉलेज में मंगलवार देर रात अराजक तत्वों ने विद्यालय के कमरों के ताले तोड़ डाले। साथ ही विद्यालय में लगे सीसीटीवी के साथ कई सामान भी चोरी कर लिया। साथ ही विद्यालय के कमरों के भीतर भी तोड़फोड़ की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य मनीष पंत ने बताया कि पिछले कुछ समय से विद्यालय में अराजक तत्वों लगातार तोड़फोड़ कर रहे हैं। मंगलवार रात को भी शरारती तत्वों ने विद्यालय में तोड़फोड़ कर काफी सामान को नुकसान पहुंचाया है। इससे विद्यालय में भी डर का माहौल है। उन्होंने पुलिस से मामले में जल्द कार्रवाई करते हुए दोषियों को पकड़ने की मांग की है। थानाध्यक्ष मनोज नयाल ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त हो चुकी है मामले की जांच की जा रही है।