उत्तराखण्डमुख्य समाचार

कदली दल बृक्ष लेकर पहुंचा सरोवर नगरी, मां नैना देवी मैया के जयकारों से गूंज उठी सरोवर नगरी

नैनीताल

सरोवर नगरी नैनीताल में श्री नन्दा देवी महोत्सव की धूम देखी जा सकती है। यहां ज्योलीकोट से कदली दल बृक्ष लेकर सरोवर नगरी नैनीताल पहुंच गये हैं। इस दौरान कलश यात्रा में नैनीताल की विधायक सरिता आर्या व भाजपा के मंडल अध्यक्ष आनन्द बिष्ट ने भी हिस्सा लिया। सरोवर नगरी नैनीताल में कदली दल श्री राम सेवक सभा के तत्वावधान में लाया गया। जहाँ सरोवर नगरी नैनीताल के अधिकांश स्कूल के छात्र छात्राओं ने जय माँ नन्दा सुनंदा के जयकारों से सरोवर नगरी को गुंजायमान कर दिया। इस दौरान माँ नैना देवी मंदिर को दुल्हन की तरह लड़ियो से ऐसे सजाया गया है कि नजर हटती ही नहीं है। मां नन्दा सुनंदा की मूर्तियां जिसमें विराजमान होगी उस डोले को आकर्षक ढंग से सजाकर मंदिर में रख दिया गया है। इधर कदली दल बृक्ष को लेकर पूरे सरोवर नगरी में बड़ी धूमधाम के साथ परिक्रमा करने के बाद मंदिर में भक्तों के दर्शन के लिए रख दिया गया है। जहां शनिवार को मूर्ति का निर्माण किया जायेगा। 04 सितंबर को अष्टमी को ब्रह्म मुहूर्त में नैना देवी मंदिर के डोले में रख दिया जायेगा। जहां सैकड़ों की संख्या में मां नन्दा सुनंदा के दर्शन किये जायेंगे। इस दौरान श्री राम सेवक सभा समिति सदस्यों के अलावा भक्त जनों की भीड़ भाड़ देखने को मिली। वहीं पुलिस व्यवस्था भी काफी सक्रिय देखी गई।