दशरथ बने अध्यक्ष, राजे सिंह को मंत्री की मिली जिम्मेदारी
गैरसैंण
ब्लॉक सभागार में आहूत राजकीय शिक्षक संघ गैरसैंण के द्विवार्षिक अधिवेशन में दशरथ कंडवाल को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया, जबकि राजे सिंह को मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई। नरेश चंद्र नवानी व गौतम कल्पना बेन को उपाध्यक्ष तथा विपिन चंद्र पांडये व आशा टम्टा को संयुक्त मंत्री का दायित्व सौंपा गया। दिगम्बर नेगी को जिला उपाध्यक्ष हेतु नामित किया गया। इस मौके पर नव निर्वाचित ब्लाक अध्यक्ष दशरथ कंडवाल ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण करना उनकी प्राथमिकता होगी। सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए शिक्षक नेताओं ने कहा कि अधिकांस विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाचार्य की व्यवस्था की गई है, जो विद्यार्थियों के हित में नहीं है। विषया अध्यापकों को प्रभार दिए जाने से पठन पाठन बाधित हो रहा है। मांग उठाई गई कि सभी संवर्गों में यथासमय पदोन्नति आवश्यक है ताकि विद्यालयों के संचालन में किसी प्रकार की दिक्कत पेस ना आये। विद्यालयों में संस्कृत के पद समाप्त किये जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा गया कि इससे हिंदी अध्यापक पर अतिरिक्त भार थोपा जा रहा है। बैठक में संस्कृत के पदों को पुनर्जीवित किये जाने की मांग उठाई गई।