मगरमच्छों से निजात दिलाने की मांग को लेकर बेरोजगार संगठन का प्रदर्शन
लालकुआं
लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के बिन्दुखत्ता स्थित घोड़ानाला के आबादी वाले क्षेत्र से निकल रहे सेंचुरी पेपर मिल के दूषित नाले में खूंखार मगरमच्छों के पाए जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इन विशालकाय मगरमच्छों से निजात दिलाने की मांग को लेकर आज उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश उत्तराखंडी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता द्वारा लालकुआं तहसील पहुंचकर सेंचुरी पेपर मिल प्रबंधन और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी नैनीताल को संबोधित एक ज्ञापन रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा को सौंपा। इस दौरान उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश उत्तराखंडी ने कहा कि सेंचुरी पेपर मिल का दूषित नाला बिन्दुखत्ता के घोड़ानाला क्षेत्र के आबादी वाले क्षेत्र से होकर गुजर रहा है। इस नाले से आए दिन विशालकाय मगरमच्छ बाहर निकलते हुए नजर आते हैं जिनसे क्षेत्रवासियों को जान का खतरा बना हुआ है। उन्होंने जिला प्रशासन एवं सेंचुरी मिल प्रबंधन से जल्द से जल्द इस समस्या से क्षेत्रवासियों को निजात दिलाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन द्वारा इस मामले में जल्द ही कार्यवाही नहीं की गई तो उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के कार्यकर्ता क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।