एसजीआरआर स्कूल श्रीनगर में हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता
श्रीनगर गढ़वाल
श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल श्रीनगर की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साह और जोश के साथ प्रतिभाग किया। बुधवार को आयोजित नर्सरी कक्षा की बालिका टॉफी दौड़ में अवनि ने प्रथम, अविका पंवार ने द्वितीय और अविका भंडारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में पूरब सिंह ने प्रथम, मयंक ने द्वितीय तथा राहुल पुरोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। यूकेजी में बालिका टॉफी दौड़ में अवनि बहुगुणा प्रथम, भाविका द्वितीय तथा दिव्यांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में शिवांश ने प्रथम, आदित्य ने द्वितीय और दिव्यांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एलकेजी कक्षा के बालिका बर्ग में आलिया ने प्रथम स्थान दिव्या ने द्वितीय और नैना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में सार्थक प्रथम, आरव, द्वितीय तथा प्रिंस तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा एक में टॉफी दौड़ में सौम्या, श्रवण तथा नैतिक ने बाजी मारी। बालिका वर्ग में श्रीनीति, सरिता तथा आश्रिता क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय रहे। इसी प्रतियोगिता में कक्षा दो में मयंक, आरव तथा प्रिंस अव्वल रहे। बालिका वर्ग में समीक्षा, वेदिका तथा श्रेया क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय रहे। बैडमिंटन डबल्स में रोहन तथा दीक्षित की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मौके पर अभिभावकों को भी विद्यालय में कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें किरण पुंडीर, संगीता, कुसुम, सरिता एवं ममता ने क्रमशः वर्ग के अनुसार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयोजन में प्रधानाचार्य दान सिंह बिष्ट, कमल नौटियाल आदि ने सहयोग दिया।