बिड़ला एवं चौरास परिसर में बिना परिचय पत्र नहीं मिलेगा प्रवेश
श्रीनगर गढ़वाल
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी की अध्यक्षता में नियंता मंडल की बैठक आहुत की गई। जिसमें छात्रसंघ चुनाव को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर नियंता मंडल ने कहा कि कोई भी छात्र बिना परिचय पत्र के विवि के बिड़ला एवं चौरास परिसर में प्रवेश नहीं करेगा। जिनके पास प्रवेश पत्र नहीं होगा उन्हें किसी भी दशा में विवि परिसरों में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। छात्रसंघ चुनाव को देखते हुए नियंता मंडल ने स्पष्ट किया कि कोई भी छात्र संगठन विवि परिसरों में पोस्टर, बैनर एवं किसी भी प्रिंटेड सामग्री का उपयोग नहीं करेगा। सभी प्रकार के ध्वनि यंत्रों लाउडस्पीकर, रैलियों एवं नारेबाजी का बिना अनुमति के कोई भी संगठन प्रयोग नहीं करेगा। कक्षाओं के संचालन में किसी प्रकार का व्यवधान बर्दाश्त नहीं होगा। छात्र केवल हस्त लिखित चुनाव सामग्री का प्रयोग ही कर सकेंगे। इसके अलावा निर्णय लिया गया कि नियंता मंडल के सभी सदस्य प्रत्येक कार्य दिवसों एवं चुनाव के दौरान विवि के परिसरों में दिन 12 बजे से एक बजे के बीच भ्रमण एवं छात्र-छात्राओं से संवाद करेंगे व अनुशासन व्यवस्थाओं का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करवाएंगे। बैठक में उप नियंता डा. एससी सती, डा.जेपी मेहता, डा. एसके मीना, डा. देवेंद्र सिंह, डा. जेपी भट्ट, डा.दीपक राणा, डा. मधुसूदन सती, डा. रोहित कुमार, डा. मनीषा निगम, डा. मुनेश कुमार, डा. हिमशिखा गुसांई, डा.राकेश नेगी आदि शामिल रहे।