यूकेडी प्रत्याशी मोहन सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में वोट मांगे
ऋषिकेश।
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को यूकेडी प्रत्याशी मोहन सिंह असवाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में वोट मांगे। असवाल ने रायवाला, श्यामपुर, खैरी खुर्द, गढी मयचक और भट्टोवाला में जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि राज्य की समस्याओं का समाधान क्षेत्रीय दल ही कर सकता है। भाजपा-कांग्रेस ने लूटने का काम किया है। बीस साल बाद भी राज्य के पास स्थायी राजधानी नहीं है। राज्य बनने के बाद पलायन और तेजी से हुआ है। पहाड़ों में सुविधाओं के अभाव से पलायन हुआ, इसके लिए राष्ट्रीय पार्टियां जिम्मेदार है। राज्य के विकास के लिए यूकेडी का सत्ता में आना आवश्यक है। उन्होंने लोगों से यूकेडी को वोट देने की अपील की। मौके पर यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष युद्धवीर सिंह चौहान, राकेश भट्ट, रामेश्वरी चौहान, प्रेम सिंह नेगी, राकेश रावत, राकेश भट्ट, उपेंद्र सकलानी, संदीप कुमार, अनिल गौड आदि उपस्थित रहे।