उत्तराखण्ड

11 सेंटरों से शुरू किया 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण 

नई टिहरी

केंद्र सरकार के 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को कोरोना का टीका लगाने के निर्णय के बाद टिहरी में भी बुधवार से 11 सेंटरों पर टीकाकरण का काम शुरू कर दिया गया है। जिसके बाद बाद बच्चों को टीकाकरण शुरू हो गया है। बच्चे भी उत्साह से टीकाकरण करवाते नजर आये। इससे पूर्व 15 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही थी। टिहरी सीएमओ डॉ. संजय जैन ने बताया कि शासन के निर्देश के बाद बुधवार सुबह से 12 से 14 वर्ष की आयु तक के बच्चों को लगने वाले कोर्बेवेक्स वैक्सीन को लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। पहले चरण में टिहरी जिले को करीब 20 हजार कोर्बेवेक्स वैक्सीन मिली है, जिसे तत्काल ब्लॉक स्तरीय सभी वैक्सीनेशन सेंटरों में भी भेजा गया है। 11 सेंटरों पर ही 12 से 14 वर्ष के आयु बच्चों का टीकाकरण शुरू करते हुये वैक्सीनेशन के लिए अपील की गई है।