उत्तराखण्डमुख्य समाचार

कच्ची शराब के खिलाफ चलाया अभियान

रुद्रपुर। जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा के आदेश पर आबकारी विभाग और प्रवर्तन दल की टीम ने कच्ची शराब के खिलाफ छापामार अभियान चलाया। टीम ने आलाविर्दी और कूटरा के जंगल में दबिश दी। शुक्रवार को टीम ने इस दौरान शराब की दस भट्ठियां तोड़ीं और 4500 लीटर लहन नष्ट किया। शराब माफिया ने लहन को पेड़ों के ऊपर मचान बना सुरक्षित रख रखा था। टीम ने इसके अलावा चकरपुर, राजीव नगर, पकड़िया बंगाली कॉलोनी, पंजाबी मोहल्ला, खेतलसंडा में भी दबिश दी। यहां से 105 लीटर कच्ची शराब बरामद की। टीम के पहुंचने से पहले ही शराब माफिया फरार हो गए। आबकारी इंस्पेक्टर देवेंद्र भट्ट ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। टीम में प्रवर्तन दल ऊधमसिंह नगर के एसआई देवेंद्र कुमार, आबकारी विभाग के जगदीश कुमार, नीतीश भारद्वाज शामिल रहे।