उत्तराखण्ड

विधायक विनोद कंडारी का विजय जुलूस निकला 

उम्मीदों पर सौ फीसदी उतरूंगा खरा: कंडारी

श्रीनगर गढ़वाल

देवप्रयाग विधानसभा से दूसरी बार विधायक बने विनोद कंडारी ने कार्यकर्ताओं के साथ कीर्तिनगर में विजय जुलूस निकाला। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। उन्होंने देवप्रयाग की जनता का आभार व्यक्त करते हुए उनकी उम्मीदों पर सौ फीसदी खरा उतरने की बात कही। बुधवार को कीर्तिनगर बाजार से शुरू हुआ विजय जुलूस के दौरान देवली, रानीहाट, नैथाणा में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर विधायक का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल लगाकर खुशी जताई। साथ ही मिष्ठान वितरण भी किया गया। इसके बाद बाद विधायक विनोद कंडारी ने परिवार के साथ बडियारगढ़ घण्टाकर्ण मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की। कंडारी ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को दूर करना ही उनकी प्राथमिकता होगी। इस मौके पर जिला टिहरी पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, नरेंद्र कुंवर, नरेंद्र भण्डारी, ज्योति कैंतुरा, वासुदेव भट्ट, दीवान, अमित मेवाड़, लक्ष्मण पडियार, विजय पुण्डीर, मुकेश चंद्र, दीपक राणा, शैलेश मलासी, कुलदीप चौहान आदि मौजूद रहे।