उत्तराखण्ड

आप की सरकार बनी तो दिल्ली की तर्ज पर होगा राज्य का विकास: प्रवीण

विकासनगर। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की काशीपुर में आयोजित जनसभा का लाइव प्रसारण ढकरानी गांव में दिखाया। इस मौके पर कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री को उत्तराखंड के हर वर्ग के लोगों की चिंता है। इसके चलते केजरीवाल युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों के लिए नई नईं योजनाएं चलाने की घोषणा की है। आम आदमी पार्टी के विकासनगर विधानसभा प्रभारी प्रवीण बंसल ने केजरीवाल की जनसभा के लाइव प्रसारण के बाद संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड का विकास दिल्ली की तर्ज पर करना चाहते हैं। जिस तरह से दिल्ली में विकास योजनाएं बनायी गयी हैं उसी का मॉडल उत्तराखंड में भी उतारा जायेगा। कहा कि केजरीवाल ने उत्तराखंड में तीन सौ यूनिट फ्री बिजली देने, रोजगार गारंटी देने, बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा फ्री और अब दिनभर लकड़ी चुगान करने वाली महिलाओं के आर्थिक भार को कम करने के लिए प्रति माह एक हजार रुपये देने की घोषणा की है। जिससे महिलाओं के ऊपर से आर्थिक बोझ कम हो सके। कहा कि भाजपा कांग्रेस ने पिछले दो दशकों से उत्तराखंड में राज किया। लेकिन कोई विकास नहीं किया। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर राज्य का चहुंमुखी विकास होगा। इस मौके पर संजीव चौधरी, मामचंद कश्यप, सोनिया, पूजा, मीरा, आराधना, सपना उनियाल, कोमल, भाष्कर, रविता, दिप्पू राठौड, मनोज चौधरी, चांद अली, मनीष, सचिन, राहुल भट्ट, चौधरी आशिफ आदि शामिल रहे।