उत्तराखण्डमुख्य समाचार

पंद्रह दिन में करें समस्याओं का समाधान

नई टिहरी। प्रतापनगर ब्लाक में तहसील दिवस में समस्यायें सुनते हुए सीडीओ मनीष कुमार ने ग्राम भेलुन्ता के बल्ली लाल के भूस्खलन से प्रभावित परिवारों का अवशेष भुगतान करने की मांग पर एसडीएम प्रतापनगर को चार दिन के भीतर कार्यवाही सुनिश्चित कर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मौके पर 33 शिकायतों का निस्तारण करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का हर हाल में 15 दिन के भीतर समाधान करने की भी हिदायत दी।
जिले के प्रतापनगर के ब्लाक सभागार में आयोजित तहसील दिवस का आयोजन सीडीओ मनीष कुमार की अध्यक्षता में किया गया। सीडीओ ने इस मौके पर कहा कि विभागीय अधिकारी अपने विभाग की सटीक जानकारी जन-जन तक प्रसारित करने का काम करें। इससे शिकायतें नहीं आयेंगी। अधिकारी शासन स्तर की समस्यओं के लिए शासन से त्वरित पत्राचार करना भी सुनिश्चित करेंगे। शिकायतों में ग्राम बनाली के दिलमोहन सिंह रावत ने बनाली चोलंग पेयजल योजना के खस्ताहाल होने की शिकायत की। जिस पर जल संस्थान को एक सप्ताह में निस्तारण कर स्पष्ट आख्या उच्चाधिकारियों को उपलब्ध कराने को कहा गया। ग्राम हलेय के उम्मेद सिंह ने चेकडैम व सुरक्षा दीवार लगाने की मांग कर कास्तकारों की भूमि को बचाने की अपील की। जिस पर सीडीओ ने कृषि अधिकारी व बीडीओ प्रतापनगर को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम बैसाड़ी के सुमेर सिंह रावत ने ग्राम पंचायत बैसाड़ी में विकास कार्यों को कराये जाने की मांग पर वीडीओ को जन भावनाओं के आधार पर परीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।