उत्तराखण्डमुख्य समाचार

प्रथम महिला-पुरुष उत्तर-मध्य क्षेत्रीय दृष्टिबाधित फुटबॉल जोनल टूर्नामेंट के मुकाबले आज से

देहरादून,

उत्तराखंड में पहली बार आयोजित किए जा रहे प्रथम महिला-पुरुष उत्तर-मध्य क्षेत्रीय दृष्टिबाधित फुटबॉल जोनल टूर्नामेंट के मुकाबले शनिवार को प्रातः सात बजे से महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में शुरू हो जाएंगे। यहां परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए संस्थापक अध्यक्ष उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन (उबसा) एवं प्रांत सह सचिव सक्षम अनंत मेहरा ने कहा कि यह टूर्नामेंट इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन के सानिध्य में प्रायोजक उत्तराखंड ब्लाइंड फुटबॉल एसोसिएशन देहरादून उत्तराखंड के द्वारा सहायक जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून द्वारा आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से हमारे दृष्टिबाधित जन के सर्वागीण विकास में उनके खेलकूद हेतु विशेष पहल की गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे में समाज में लोगों की सोच को बदल कर दिव्यांग की क्षमता को दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन के लिए कुछ भी असंभव नहीं है यह खेल ऐसी प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्रीय टूर्नामेंट में चार प्रदेशों की टीम प्रतिभाग कर रही हैं, जिनमें दिल्ली, मध्य प्रदेश, पंजाब एवं उत्तराखंड हैं, उन्होंने कहा कि चार प्रदेशों से आने वाली चार दृष्टिबाधित पुरुष वर्ग की टीम जबकि तीन दृष्टिबाधित महिलाएं टीम प्रतिभाग कर रही है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में रेफरी हेड मनजीत सिंह इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन कोच्चि एवं राष्ट्रीय समन्वयक इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि आयोजन के लिए 25 मार्च से 31 मार्च तक सात दिवसीय आवासीय ब्लाइंड फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा उत्तराखंड के ब्लाइंड फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय दृष्टिबाधित दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के प्रांगण में किया गया है। इस अवसर पर अन्य सदस्य उपस्थित थे।