विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया
हरिद्वार
बहादराबाद स्थित आर्य समाज इंटर कॉलेज और आर्य कन्या इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव के अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने भी हवन में आहुति देकर विद्यालय परिवार व छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए आर्य समाज के सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया। छात्राओं ने स्वागत प्रस्तुत कर अतिथीयों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुस्लिम परिवार की बच्चियों ने गायत्री मंत्र की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आर्य समाज के सिद्धांत के अनुसार प्रत्येक मनुष्य को सच्चा ज्ञान प्राप्त करना जरूरी है। आर्य समाज यह बताता है कि हमें अपना कार्य सोच समझकर करना चाहिए। आर्य समाज लोगो को अनुचित कार्य से दूर रहने की सीख देता है। आर्य समाज से हमें समस्त संसार की भलाई करना, लोगों की शारीरिक, आत्मिक और सामाजिक उन्नति की और ध्यान देने की भी सीख मिलती है। उन्होंने कहा कि आर्य समाज के सिद्धांत प्रत्येक मनुष्य को संसार के सभी जीवों के साथ प्यार और हमदर्दी का व्यवहार करने की शिक्षा देते है। जिससे चारों तरफ ज्ञान का प्रसार हो।आर्य समाज से हमें यह सीख मिलती है कि हमें दूसरों से कभी ईर्ष्या नहीं करनी चाहिए। दूसरों की उन्नति में खुद की उन्नति समझनी चाहिए। यही वह समाज है जो हमें सच बोलना और उसे आत्मसात करने के लिए प्रेरित करता है। साथ ही लोगों को झूठ का त्याग करने की प्रेरणा देता है। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि आर्य समाज के विद्यालयों से शिक्षा लेने वाला छात्र जीवन में कभी ठोकर नहीं खा सकता है बल्कि वह दूसरों को सच के रास्ते और अज्ञानता से ज्ञान, अंधकार से प्रकाश की दिशा में ले जाने में समर्थ बनता है। इस अवसर पर प्रधान आर्य समाज हरिद्वार तरसेम सिंह चौहान, पूर्व दर्जाधारी श्यामवीर सैनी, प्रबंधक आर्य इंटर कॉलेज बलबीर सिंह चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष बहादराबाद वीरेन्द्र बोरी, प्रधानाचार्य आर्य इंटर कॉलेज विजेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य कन्या इंटर कॉलेज किशन देई, योगेश चौहान, शिव कुमार, अनुज गोयल, रवि राणा, अरविंद कुमार आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं, व अभिभावक उपस्थित रहे।