Uncategorized

पीएम ने टीएचडीसी की परियोजना को सराहा

ऋषिकेश 600 मेगावाट की झांसी सौर ऊर्जा परियोजना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीएचडीसी की सराहना की है। टीएचडीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई ने बताया कि बीते रोज 600 मेगावाट की झांसी सौर ऊर्जा परियोजना की पीएम नरेंद्र मोदी ने आधारशिला रखी। यह परियोजना टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और यूपीनेडा के संयुक्त उपक्रम टीयूएससीओ द्वारा विकसित की जा रही है। पीएम ने इस परियोजना के लिए टीएचडीसी की सराहना की है। बताया कि बीते महीने उन्होंने इस परियोजना के संबंध में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। जिसमें उन्होंने सीएम योगी को 600 मेगावाट झांसी सौर ऊर्जा परियोजना और 800 मेगावाट की चित्रकुट सौर ऊर्जा परियोजना की जानकारी दी थी।