उत्तराखण्ड

खाली चल रहे पदों पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती 2018 के अनुसार हो

ऋषिकेश प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में खाली चल रहे पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति वर्ष 2018 भर्ती के अनुसार करने की गुहार लगायी है। इस बाबत संघ का एक प्रतिनिधिमंडल विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मिला है। शनिवार को प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के प्रदेश सचिव डीपी नौटियाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की। विस अध्यक्ष को मांग पत्र सौंपकर बताया कि प्रदेश सरकार राज्यभर के माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त 1200 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने वाली है। इसमें अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाए। बताया कि वर्ष 2018 में प्रदेश सरकार ने सहायक अध्यापक और प्रवक्ता के 4500 पदों पर अतिथि शिक्षकों की विज्ञप्ति जारी की थी। वर्तमान में 3300 अतिथि शिक्षक योग्यतानुसार उक्त पद पर कार्यरत हैं। लिहाजा वर्ष 2018 भर्ती की द्वितीय सूची जारी कर उसी के अनुसार अतिथि शिक्षकों की भर्ती माध्यमिक स्कूलों में की जाए। पूर्व में शिक्षा मंत्री ने 4000 अतिथि शिक्षकों की सूची जल्द जारी करने की घोषणा की थी। प्रशिक्षित बेरोजगार संघ लंबे समय से सूची का इंतजार कर रहा है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से उचित कार्रवाई करने की गुहार लगायी है। संघ के प्रदेश सचिव ने बताया कि विस अध्यक्ष ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में प्रकाश चंद, सुमित्रा, कृष्णा, संजय आदि शामिल रहे।