परिवहन कर्मियों का कार्यबहिष्कार पांचवें दिन भी रहा जारी , सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ में दी आहूति
ऋषिकेश : परिवहन विभाग के पुनर्गठन ढांचे में पदों में कटौती से खफा मिनिस्टीरियल परिवहन कर्मियों का कार्यबहिष्कार पांचवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान परिवहन कर्मियों ने धरनास्थल पर प्रदेश सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन यज्ञ में आहूति दी। चेताया कि पदों में की गई कटौती जल्द बहाल नहीं हुई तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
शनिवार को हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए। परिवहन कर्मियों ने कार्यबहिष्कार के पांच दिन बाद भी सरकार द्वारा उनकी सुध नहीं लेने का आरोप लगाया। सामूहिक रूप से सरकार की बुद्धि की शुद्धि के लिए यज्ञ आयोजित किया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन कुंड में आहूति डाली। उम्मीद जताई कि हवन यज्ञ के बाद सरकार को सुध आएगी। परिवहन मिनिस्टीरियल संघ के जिला सचिव विनय राणा ने बताया कि नए स्वीकृत ढांचे में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, मुख्य सहायक के पदों को स्टाफिंग पैटर्न के अनुसार कम दर्शाया गया है, उसी की बहाली की मांग को परिवहन कर्मी आंदोलनरत हैं। बुद्धि-शुद्धि यज्ञ में संघ के जिला उपाध्यक्ष जनवीर रावत, शाखा अध्यक्ष दीपक पांडेय, देवेंद्र सिंह रावत, सुरेश कोटनाला, राजीव शर्मा, बरखा, कमल प्रसाद गौड़, शेखर सैनी, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।