उत्तराखण्ड

भगवान गौतम बुद्ध की जयंती धूमधाम से मनाई

रुद्रपुर। बुद्ध पूर्णिमा पर भगवान गौतम बुद्ध की जयंती धूमधाम से मनाई गयी। डॉ. बीआर आम्बेडकर शिक्षण समिति की ओर से आम्बेडकर चौक पर हुए कार्यक्रम में दीप जलाकर पुष्प अर्पित कर भगवान बुद्ध के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। इस दौरान खीर का प्रसाद बांटा गया। शुक्रवार को आम्बेडकर चौक पर हुए कार्यक्रम में मेयर रामपाल सिंह ने भगवान बुद्ध के पंचशील और सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने से ही विश्व का कल्याण हो सकता है। इस दौरान रामस्वरूप भारती, छोटेलाल, डीपी सिंह, नरेश सागर, अयोध्या प्रसाद आजाद, केवल कृष्ण भारती, शिवकुमार सिद्धू, दीपक सागर, गोपाल भारती, सुशील सागर, संकल्प पाल, अंकुर वर्मा, उपदेश सक्सेना, डीके पासवान आदि लोग मौजूद रहे।