उत्तराखण्ड

भीम आर्मी एकता मिशन ने की मजार न हटाने की मांग

हरिद्वार। भीम आर्मी एकता मिशन और स्थानीय लोगों ने बहादराबाद में नहर पटरी पर स्थित मजार को न हटाने की मांग की है। उपजिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में इन लोगों ने कहा कि नई नहर की खुदाई से पहले से ही मजार बनी है। मजार पर कई धर्मों के लोग चादर चढ़ाकर मन्नत मांगते हैं। इसलिए मजार को न हटाया जाए। भीम आर्मी एकता मिशन के पूर्व जिलाध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि धार्मिक रूप से मजार में सभी धर्म के लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। प्रत्येक वर्ष मेले का आयोजन प्रशासन की अनुमति से किया जाता है। किसी प्रकार का कोई अतक्रिमण सार्वजनिक स्थान पर मजार द्वारा नहीं किया गया है। जिला उपाध्यक्ष मोहशीन मलिक ने कहा कि मजार सैकड़ों वर्ष पुराना है। मजार हटने से लोगों की भावना आहत होगी। वहीं उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने कहा कि धार्मिक स्थल कोर्ट के आदेश पर नष्पक्ष रूप से हटाए जा रहे हैं। किसी भी धार्मिक स्थल को हटाने में भेदभाव नहीं किया जा रहा है। इस दौरान रोबिन गौतम, अधिवक्ता अंकुश शेरवाल, इरशाद अली, नसीम, आकाश कुमार, नदीम, इश्लाम, गुलेशर, वसीम, इशरार, आदि लोग मौजूद थे।