उत्तराखण्डमुख्य समाचार

ब्रेक फेल होने से सड़क पर पलटा सेना का वाहन, जवान की मौत

नई टिहरी

थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 12 बजे देवप्रयाग से करीब आठ किमी दूर एनएचपीसी मोड़ पर सेना के वाहन के सड़क पर पलटने की सूचना मिली। सूचना पर थानाध्यक्ष देवप्रयाग और चौकी बछेलीखाल की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां सेना के वाहन के नीचे एक जवान दबा था। पुलिस ने हाइड्रा मशीन बुलवाकर सेना के वाहन को सीधा करवाया और नीचे दबे जवान को बाहर निकाला। जवान को उपचार के लिए सीएचसी देवप्रयाग पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि, सेना के वाहन में गढ़वाल स्काउट के सूबेदार खुशपाल सिंह सहित चार जवान गौचर से रायवाला, देहरादून जा रहे थे। वाहन चालक दर्शन सिंह से मिली जानकारी के अनुसार वाहन का प्रेशर अचानक खत्म होने से ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया था।