चाकूबाजी में दो युवक घायल, एक की हालत गंभीर
हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में एक युवक पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया गया। गंभीरवस्था में युवक को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। घायल युवक के दोस्त ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई शिकायत में शुभम निवासी राजीव नगर बस्ती ने बताया कि वह अपने दोस्त हिमांशु के साथ रेलवे फाटक के समीप किसी कार्य से गया था। आरोप है कि मौके पर उन्हें मोहित, रवि, अजय, रोहित, योगी निवासी झंडा चौक कनखल ने गाली गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि उन पर चाकू से वार किए गए, जिसमें हिमांशु बुरी तरह घायल हो गया। चाकूबाजी कर आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि शुभम के पेट में भी टांके लगाए गए हैं। दूसरे युवक हिमांशु की हालत गंभीर है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।