उत्तराखण्ड

भारतीय संस्कृति के अनुरूप मनाएं होली: लक्की वालिया

हरिद्वार

समाजसेवी लक्की वालिया ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली प्यार मोहब्बत का पर्व है। शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाकर सौहार्द का संदेश दे। शुभकामनाएं देते हुए लक्की वालिया ने कहा कि प्रेम के प्रतीक रंग बेहद कोमल होते हंै। होली जहां रंगों का त्यौहार है, वहीं आपसी भाईचारा एवं सौहार्द उत्पन्न करने का भी त्यौहार है। आपस में प्रेम व सद्भाव के साथ होली मनाते हुए समाज के वंचित तबके को भी अपनी खुशीयों में शामिल करें। गरीब, जरूरतमंदों के साथ मिलकर पर्व मनाने से पर्व की खुशीयों दोगुनी हो जाती हैं। इसलिए होली की खुशियों को आपस में बांटना चाहिए। समाजसेवी लक्की वालिया ने कहा कि होली प्राचीन काल से ही प्रेम व आपसी भाईचारे का संदेश देता आ रहा है। युवा वर्ग को भारतीय संस्कृति के अनुरूप होली मनानी चाहिए और पाश्चात्य संस्कृति का परित्याग करने का संकल्प लेना चाहिए।