उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

अवैध शराब समेत दो युवक गिरफ्तार

रुड़की

पुलिस टीम ने सिरचंदी गांव के पास एक युवक को 52 देसी शराब के पव्वों के साथ पकड़ा। आरोपी ने अपना नाम ताराचंद निवासी सिरचन्दी बताया। वहीं, झिवारेडी गांव के समीप एक युवक को से 48 देसी शराब के पव्वे बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम राजेंद्र निवासी झिवारेडी बताया। इंस्पेक्टर सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि ने बताया कि अवैध शराब के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।