अवैध शराब बेेचते पकडे गए दम्पत्ति
उन्नाव
जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में अमित कुमार श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक हसनगंज, मय हमराह व स्थानीय थाना सोहरामऊ पुलिस स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से तहसील हसनगंज में थाना सोहरामऊ के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर ग्राम- सरौती में सुदेश मौर्या की परचून दूकान पर एकबारगी दबिश देते हुए एक महिला मनोकामिनी व सुदेश को देशी विंडीज ब्रांड के 28 पऊओं को बेचेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। उसका पति सुदेश मौर्या मौके से पकड़ा गया। पकड़ी गई महिला ने बताया कि वह और उसका पति देसी शराब की विभिन्न दुकानों से शराब के पव्वे खरीद कर दुकान से बेचने का काम करते थे और इस तरह से वे पैसे कमाते थे। अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर थाना सोहरामऊ में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है।