उत्तराखण्डमुख्य समाचार

 अग्निशमन विभाग ने दिया आग पर काबू पाने का प्रशिक्षण  

हरिद्वार

अग्निशमन विभाग की टीम ने मेला अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों को आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया। बताया कि आग लग जाने पर किस तरह से मरीजों को बाहर निकाला जा सकता है। इसके साथ ही सावधानी बरतने और नुकसान को कम करने की जानकारी दी। मेला अस्पताल की डॉ. निशात अंजुम में बताया कि अग्निशमन विभाग की चार सदस्यीय टीम के प्रमुख भगवती प्रसाद पुरोहित और वीरेंद्र प्रसाद नौटियाल ने मॉक ड्रिल से आग बुझाने के तरीके बताए। इस दौरान उन्होंने गैस, बिजली और अन्य वजहों से लगने वाली आग पर काबू पाने का प्रशिक्षण दिया।