डीपीएस में धूमधाम से मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस
हरिद्वार
दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों ने रैली निकाल कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रधानाचार्य डॉ. अनुपम जग्गा के नेतृत्व में छात्रों ने फल और छायादार पौधों का रोपण किया। साथ ही प्लास्टिक से होने वाले नुकसान बताए। उन्होंने मॉडल के माध्यम से वेस्ट मेटेरियल के दोबारा उपयोग के बारे में बताया। गोष्ठी में भी पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। प्राइमरी विंग के बच्चों ने पक्षियों के लिए पानी पीने के बर्तनों और कृत्रिम घोसलों को स्थापित कर पर्यावरण आधारित सुंदर चित्र भी बनाए। प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्र भविष्य में प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के साथ ही पौधरोपण करेंगे। इस दौरान सभी शिक्षक भी मौजूद रहे।