उत्तराखण्ड

आदर्श चौहान मंच ने की विधायक आदेश चौहान को मंत्री बनाने की मांग

हरिद्वार

आदर्श चौहान मंच ने लगातार तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए आदेश चौहान को मंत्री बनाने की मांग की है। इस संबंध में मंच की और से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र भेजा गया है। इएमए सभागार में संपन्न हुई आदर्श चौहान मंच की बैठक में समाज के उत्थान एवं कल्याण तथा उद्देश्य पर मंच के अध्यक्ष डा.के.पी.एस. चौहान ने कहा कि चौहान समाज के उत्थान एवं कल्याण के लिए समाज में फैली हुई कुप्रथा एवं अंधविश्वास को समाप्त करने के लिए सभी को आगे आना होगा। जब तक रुढीवादर परम्परा को समाप्त नही किया जाएगा। तब तक चौहान समाज उन्नति नही कर सकता। समाज की उन्नति के लिए आदर्श चौहान मंच हर-संभव प्रयास करेगा। डा.केपीएस चौहान ने कहा कि चौहान समाज सदैव भाजपा का समर्थक रहा है। भाजपा की नीतियों व कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में समाज ने सदैव योगदान किया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में रानीपुर सीट से लगातार तीसरी बार विजयी हुए विधायक आदेश चौहान को मंत्रीमण्डल में शामिल कर भाजपा को चौहान समाज को प्रतिनिधित्व देना चाहिए। तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए आदेश चौहान के अनुभव का लाभ जहां सरकार को मिलेगा। वहीं चौहान समाज का भी मान बढ़ेगा। बैठक में आवेश चौहान, एड.कुशल पाल सिंह चौहान, अमरपाल सिंह चौहान, वेदप्रकाश चौहान, सुषमा चौहान, ममता चौहान, पारुल चौहान, एड. साधना चौहान, नवीन चौहान, हिमांशु चौहान, आकाश चौहान, सागर सिंह चौहान, दीपचंद चौहान, विनय कुमार, मंजू चौहान, ईसा चौहान, प्रशांत कुमार चौहान, पंकज चौहान आदि ने भी विचार व्यक्त किए।