उत्तराखण्ड

अनशन पर बैठे प्रधानपति को अफसरों ने मनाया

रुड़की

घाड़ क्षेत्र के गांव हबीबपुर नवादा के प्रधान पति ने ग्राम पंचायत अधिकारी पर शौचालय निर्माण पूरा होने के बाद भी भुगतान न कराए जाने का आरोप लगाते हुए ब्लॉक सभागार के समीप आमरण अनशन शुरु कर दिया। साथ ही कई ग्रामीण भी ग्राम प्रधान पति के समर्थन में पहुंचे। शुक्रवार को प्रधान पति विकास कुमार सैनी ने अनशन शुरू किया। उनका आरोप है कि शौचालय निर्माण का कार्य पूरा होने के कई माह बीत जाने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया। ग्राम प्रधान पति के साथ-साथ कई अन्य ग्रामीण भी भगवानपुर पहुंचे और समर्थन में आमरण अनशन पर बैठ गए। आमरण अनशन होता देख एबीडीओ महावीर सिंह एवं एडीओ पंचायत बालस्वरूप ने मौके पर पहुंचे। ग्राम प्रधान पति की समस्याओं को सुनकर उनका तुरंत समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया। एबीडीओ महावीर सिंह ने बताया कि प्रधान पति की समस्या को सुनकर समाधान करा दिया गया है। आश्वासन पर ग्राम प्रधान पति व अन्य ग्रामीणो ने आमरण अनशन समाप्त कर दिया और वापस लौट गये है। इस दौरान शुभम कुमार, रणवीर सिंह, सुखपाल सिंह, रविंद्र सिंह, बालचंद, रामरति, लीला, रानी, मांगेराम आदि मौजूद रहे।