पुलिस ने किया यातायात नियमों को लेकर जागरूक
चम्पावत
बुधवार से शुरु हुए 33 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चम्पावत में पुलिस जवानों ने बाइक सवारों को डबल हेलमेट के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जन जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। चम्पावत पुलिस लाइन में शुरू हुई जागरुता रैली पुलिस लाइन से मुख्य बाजार, छतार, कलक्ट्रेट, भैरवा तिराहे से होते हुए वापस पुलिस लाइन पर समाप्त हुई। इस दौरान पुलिस जवानों ने डबल हेलमेट पहन कर लोगों को जागरूक किया।