किसान कल्याण ऋण योजना के तहत 82 किसानों को बांटा एक करोड़ का ऋण
नई टिहरी
भिलंगना ब्लाक मुख्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सह किसान कल्याण ऋण योजना के तहत क्षेत्र के 82 किसानों को करीब एक करोड़ रुपये का ऋण वितरित किये गए। ब्लाक प्रमुख ने किसानों से ऋण का सही उपयोग कर अपनी आय बढ़ाने को कहा। ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को आयोजित किसान कल्याण ऋण वितरण योजना में उपस्थित क्षेत्र के मौजूद काश्तकारों को कृषि,पशुपालन, मुर्गी फार्म सहित स्वरोजगार योजनाओं शुरु करने हेतु बिना ब्याज के एक से डेढ़ लाख तक के चेक दिए गए। कार्यक्रम संयोजक व सहकारी बैक निदेशक जयवीर मिंया तथा ब्लाक प्रमुख बसुमती घनाता ने मौजूद काश्तकारों को ऋण संबधी चेक वितरित किये। ब्लाक प्रमुख बसुमती घनाता ने कहा कि किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए सरकार विभिन्न माध्यमों से उन्हें सहायता पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने सभी लाभार्थियों से धनराशि का सही उपयोग कर अपनी आमदनी बढ़ाने को कहा है। सहकारी बैंक के निदेशक जयवीर मिंया ने कहा कि भिलंगना ब्लाक की 14 समितियों के 84 किसानों को बिना व्याज के ऋण उपलब्ध कराए गए है, जिसका सही उपयोग कर किसान अपनी आय को दोगुनी कर सकते है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से किसान कल्याण ऋण योजना संचालित की गई है। इसके साथ ही कृषि यंत्रों, खाद, बीज आदि में भी सब्सिडी देकर किसानों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में और ऋण वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। मौके पर सह बैंक निदेशक गोविंद सिंह रावत,व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र डंगवाल,कनिष्ठ उप प्रमुख सीएम नौटियाल,ओमप्रकाश भुजवान, बीईओ सतीश बडोनी,कमल सिंह सजवाण, कुलदीप सकलानी, महेशकान्त बडोनी सहित कई लोग मौजूद थे।