रुपये में 17 पैसे की गिरावट
मुंबई
शेयर बाजार के आधे प्रतिशत से अधिक गिरने तथा आयातकों एवं बैंकरों की लिवाली के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे लुढक़कर 77.71 रुपये प्रति डॉलर रह गया। पिछले कारोबारी दिवस रुपया चार पैसे मजबूत होकर 77.54 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।
शुरुआती कारोबार में रुपया 11 पैसे की गिरावट लेकर 77.65 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान लिवाली होने से 77.71 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढक़ गया। हालांकि बिकवाली से समर्थन पाकर 77.62 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर भी पहुंचा। अंत में पिछले दिवस के 77.54 रुपये प्रति डॉलर के मुकाबले 17 पैसे टूटकर 77.71 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।