Uncategorized

सहसपुर में सड़कों का जाल बिछाना प्राथमिकता: पुंडीर

विकासनगर

सहसपुर की ग्राम सभा झाझरा में ग्रामीण बस्ती को एनएच से जोड़ने वाले संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य बुधवार को शुरू हो गया। क्षेत्रीय विधायक सहदेव पुंडीर ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत कराई। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस कार्यकाल में सड़कों का जाल बिछाना उनकी प्राथमिकता है।
विधायक ने कहा कि सहसपुर विधानसभा के प्रत्येक बाशिंदों को बेहतर यातायात की सुविधा मिले, इसके लिए हर गांव में बेहतर सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। नई सड़कों के निर्माण के साथ ही पुरानी सड़कों का सुधारीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति को हर सुविधा मुहैया कराना है। इसके लिए किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा। सरकार का ध्यान इस बार विकास के साथ ही रोजगार पर भी है। विकास योजनाएं इस तरह से तैयार की जाएंगी जिससे स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक रोजगार के साधन मुहैया कराए जा सके। उन्होंने कहा कि पांच साल के लिए सहसपुर विधानसभा के विकास का रोडमैप तैयार किया जा चुका है। शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतर सुधार किया जाएगा। कहा कि सरकारी विद्यालयों में पर्याप्त शिक्षक तैनात किए जाएंगे। प्रत्येक पीएचसी में चिकित्सक की नियुक्ति के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही गांवों में वेलनेस सेंटर और एएनएम सेंटर को सभी संसाधन मुहैया कराए जाएंगे। इस दौरान ग्राम प्रधान पिंकी देवी, रोहित कश्यप, अर्जुन सिंह चौहान, सुनीता तिवारी, श्याम साहू, मिता सिंह आदि मौजूद रहे।