फरार चल रहा चोरी का आरोपी नगदी के साथ गिरफ्तार
विकासनगर
सहसपुर थाना पुलिस ने दुकान की जाली काटकर चोरी करने के मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी के पंद्रह सौ रुपये, एक आरी का ब्लेड बरामद किया है। आरोपी को पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। इस मामले में एक आरोपी पहले ही जेल जा चुका है।
ग्यारह मार्च को सल्लूराम पुत्र झंडू राम निवासी हसनपुर शेरपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि नौ मार्च की रात को जब वह दुकान बंद कर घर चला गया, तब उसकी दुकान की खिड़की की जाली काटकर चोर उसकी दुकान से नगदी और सामान चोरी कर ले गये थे। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया था। लेकिन मामले में शामिल मुख्य आरोपी फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार देर रात को माजरी के पास से गिरफ्तार कर दिया । आरोपी सुरेंद्र पुत्र राजपाल निवासी श्यामपुरा मानपुर देवड़ा थाना पुरवाला जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सहसपुर विनोद सिंह राणा ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में चौकी प्रभारी सभावाला प्रवेश रावत, कांस्टेबल नीरज शुक्ला, कमल सरेागी आदि मौजूद रहे।
अवैध खनन में चार बुग्गियां पकड़ी
थाना सहसपुर पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ लगातार अभियान दूसरे दिन जारी रखा। पुलिस ने शीतला, नून और आसन नदी में बुधवार को अवैध खनन से भरी तीन बुग्गियां पकड़ी। जिन्हें थाना सहसपुर में सीज कर दिया है। चारों बुग्गियों की रिपोर्ट बनाकर तहसील प्रशासन को भेजी हैं।