Uncategorized

मंत्रीमण्डल में हरिद्वार को मिलना चाहिए प्रतिनिधित्व-महंत शुभम गिरी

हरिद्वार

सपा नेता महंत शुभम गिरी ने प्रदेश सरकार में हरिद्वार को प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पांचवी बार, रानीपुर विधायक आदेश चौहान व रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा तीसरी बार चुनाव जीते हैं। लेकिन हरिद्वार से किसी को भी मंत्री नहीं बनाया गया। हरिद्वार कुंभ नगरी है। इसको देखते हुए हरिद्वार जनपद को मंत्रीमण्डल में प्रतिनिधित्व अवश्य मिलना चाहिए। महंत शुभम गिरी ने कहा कि भाजपा ने मदन कौशिक के प्रदेश अध्यक्ष होने की वजह से उन्हें मंत्रीमण्डल में शामिल नहीं किया। इसलिए आदेश चौहान या प्रदीप बत्रा में किसी एक को मंत्रीमण्डल में शामिल कर हरिद्वार को प्रतिनिधित्व दिया जाए।