जोशीमठ की छात्रा ने की नेट की परीक्षा उत्तीर्ण
चमोली
उत्तराखंड सरहदी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ की एमए राजनीति विज्ञान चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा पूजा पंवार ने यूजीसी द्वारा आयोजित नेट परीक्षा को अपने प्रथम प्रयास में ही क्लीयर किया है। इससे विकासखंड जोशीमठ में हर्ष की लहर है। सीमांत जिला चमोली के दूरस्थ गांव मोल्टा निवासी पूजा पंवार ने यूजीसी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा को अपने पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण किया है। पूजा की प्राथमिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोल्टा में, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पैनखंडा इंटरमीडिएट कॉलेज सलूड डूंगरा से हुई है। इसके बाद उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा पीजी कालेज जोशीमठ से ली। पूजा वर्तमान में पीजी कालेज जोशीमठ की एमए राजनीति विज्ञान की द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं । मंगलवार को महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन कर पूजा पंवार को सम्मानित किया गया। पूजा द्वारा इस उपलब्धि को प्राप्त करने पर महाविद्यालय के प्राचार्य और समस्त महाविद्यालय ने खुशी जाहिर की है। पूजा ने बताया की इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए उन्होंने अनेक बाधाओं का सामना किया है । कहा कि पहाड़ की लड़कियों में कई प्रतिभाएं हैं, लेकिन उनके परिजनों द्वारा बालिकाओं का जल्दी विवाह करना पहाड़ के विकास में एक अवरोधक है। बताया कि उनके ऊपर भी विवाह का दबाव बहुत अधिक था, लेकिन वह अपने माता पिता को विवाह को कुछ समय देने के लिए मना पाई। पूजा ने बताया कि वे छह बहनें व एक भाई हैं, जिसमें सबसे बड़ी वह हैं। महाविद्यालय परिवार की ओर से सम्मान प्राप्त करते हुए उन्होंने क्षेत्र के अभिभावकों से अपील की कि बेटियों को बोझ न समझें। इस अवसर पर प्राचार्य बीएन खाली, एचओडी राजनैतिक विज्ञाान अरूण कुमार, डा. डीके सेमवाल, डा चरण सिंह, डा. राहुल तिवारी, डा. मुकेश कुमार, डा. नवीन कोहली, भवान सिंह राणा आदि मौजूद रहे।