मोदी सरकार के आठ सालों की उपलब्धियां बताई
अग्निवीरों से सीमाओं की सुरक्षा मजबूत होगी: निशंक
ऋषिकेश
भाजपाइयों ने माजरीग्रांट में बैठक आयोजित कर मोदी सरकार के आठ सालों की उपलब्धियों के बारे में बताया। वक्ताओं ने इन आठ सालों में लागू हुई योजनाओं की जानकारियां दी। बुधवार को बारातघर माजरीग्रांट में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि जहां एक और केंद्र की मोदी सरकार ने अपनी स्वतंत्र नीति से अंतर्राष्ट्रीय विपरीत ध्रुवों को साधा है, वहीं दूसरी ओर देश में अंतिम सीढ़ी पर खड़े नागरिक के द्वार पर केंद्र सरकार हर संभव मदद के हाथ खोले खड़ी है। केंद्र सरकार के जनहित के कार्यक्रम जैसे उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि, मुद्रा लोन, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर, नागरिकों के लिए विभिन्न पेंशन योजनाएं, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि अनेक योजनाओं का लाभ देश के सामान्य नागरिकों तक पहुंचा है। कहा कि अग्निपथ योजना से देश की सीमाओं की सुरक्षा व आर्थिक सुरक्षा दोनों मजबूत होंगी। डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा प्रेरित स्वच्छता अभियान, योग से निरोग कार्यक्रम, कोरोना संक्रमण काल में लगभग पूरी आबादी का टीकाकरण, देश में युद्ध स्तर पर ऑक्सीजन प्लांट्स का निर्माण, आयुष्मान कार्ड द्वारा देश के नागरिकों को 5 लाख तक की निशुल्क चिकित्सा जैसे सफल अभियानों की चर्चा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई है। क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। मौके पर जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत, करण बोरा, राजकुमार, मनीष नैथानी, विक्रम नेगी, संजीव लोधी, राकेश लोधी, गुरजीत सिंह लाड़ी, जसविंदर सिंह, दीपक रावत, किशन सिंह नेगी, रश्मि देवी, भरत नेगी, पंकज रावत आदि उपस्थित रहे।