उत्तराखण्ड

हाईवे निर्माण कंपनी का सामान करने के चोरी मामले में कबाड़ी सहित तीन गिरफ्तार

हरिद्वार

हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे का निर्माण कर रही कंपनी का सामान चोरी करने के मामले में श्यामपुर पुलिस ने चोरी किया गया सामान खरीदने वाले कबाड़ी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। श्यामपुर थानाध्यक्ष अनिल चौहान ने बताया कि हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे का निर्माण कर रही कंपनी के अभियंता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुल निर्माण में लगने वाली सेटरिंग, लोहे की प्लेट, जाली, पाईप आदि चोरी कर जे जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद अज्ञात चोरों व चुराए गए सामान की बरामदगी के लिए गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करने के साथ कई संदिग्धों से पूछताछ की। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कंपनी में गार्ड का काम करने वाले हिमांशु निवासी विकास नगर, खतौली थाना रतनपुरी, जिला मुजफ्फरनगर यूपी व गगन शर्मा निवासी गुजरहेडी, थाना तितावी, जिला मुजफ्फरनगर यूपी को चुरायी गयी लोहे की 3 प्लेट के साथ पीली पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह पहले भी निर्माण सामग्री चोरी कर चुके हैं तथा चुराए गए सामान को गेंडीखाता में मोबिन कबाड़ी को बेच देते हैं। दोनों की निशानदेही पर कबाड़ी की दुकान पर छापामारी कर बेचा गया करीब डेढ़ लाख रूपए कीमत का सामान बरामद करने के साथ मोबिन कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अनिल चौहान, चण्डीघाट चौकी इंचार्ज एसआई नवीन पुरोहित, कांस्टेबल राजेंद्र, अजय, रमेश व चालक मोहन शामिल रहे।