उत्तराखण्डमुख्य समाचार

भाजपाइयों ने हनुमान मंदिर में किया चालीसा पाठ

देहरादून

भाजपा जीएमएस मंडल की ओर से मंगलवार को मोहित नगर स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा व विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल और क्षेत्रीय विधायक सविता कपूर ने कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर परिसर में सफाई भी की।इस दौरान डॉ अग्रवाल ने कहा कि श्रीराम सभी भारतवासियों के आदर्श हैं। कहा कि 500 साल के लंबे संघर्षों व कई बलिदानों के बाद श्रीराम अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में 22 जनवरी को विराजमान होंगे। उन्होंने लोगों को श्रीराम का आशीर्वाद स्वरूप पूजित अक्षत व श्रीराम मंदिर के चित्र भी बांटे। कैंट विधायक सविता कपूर ने कहा कि ये राज्य देश ही नहीं पूरे सनातन के लिए एक अद्वितीय क्षण होगा जब मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुमित पांडे, निवर्तमान वर्तमान पार्षद अमित सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल, विजय गुप्ता, शेखर नौटियाल, संतोष कोठियाल, मधु जैन, अजय जैन, राजकुमार तिवारी, मुक्त वर्मा, धीरज ग्रोवर, विनोद तोमर, अरुण वैश्य, सहित सैकड़ो की संख्या में मंदिर समिति के पदाधिकारी व भक्तगण उपस्थित रहे।