उत्तराखण्डमुख्य समाचार

पुस्तक मेले को लेकर हुआ विचार विमर्श

चम्पावत।

टनकपुर के जीजीआईसी में लगने वाले पुस्तक मेले को लेकर विचार विमर्श किया गया। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने पुस्तक मेला आयोजन समिति की बैठक ली। बुधवार को तहसील में आयोजन समिति संग हुई बैठक में पुस्तक मेले के संबंध में होने वाली प्रतियोगिताओं के बारे में राय शुमारी की गई। साथ ही बैठक में सभी लोगों से पुस्तक मेले में सहयोग करने का अनुरोध किया। यहां मेला समिति के अध्यक्ष रोहिताश अग्रवाल, सचिव नवल किशोर तिवारी, अनिल चौधरी पिंकी, हंसा जोशी, जानकी खर्कवाल, नीरज कुमार, हेम पंत, व्यापार मंडल अध्यक्ष शाहिद हुसैन, पूर्णागिरि मेला समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी, भुवन पांडेय, संजय अग्रवाल, प्रतिभा अग्रवाल, डॉ़ विनोद जोशी, अर्चना लोहनी, धर्मेन्द्र चंद, लायंस क्लब अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, हरेला क्लब अध्यक्ष देवी दत्त भट्ट आदि रहे।