मानव श्रंखला बनाकर लोगों को किया जागरूक
देहरादून
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत विभिन्न आंगनवाडी केन्द्रों में कार्यरत कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं ने पारम्परिक वेशभूषा में मानव श्रंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया। यहां महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग देहरादून के बैनर तले गांधी पार्क में विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों से जुड़ी हुई कार्यकत्रियां एवं सहायिकायें इकटठा हुई और वहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत मातृशक्ति राष्ट्र शक्ति के अवसर पर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए मानव श्रखला बनाई। इस अवसर पर सभी ने हाथों में पोस्टर लिये थे जनता को जागरूक करने का कम किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां एवं सहायिकायें शामिल रही।