उत्तराखण्डमुख्य समाचार

शादी का झांसा देकर युवती से शारारिक संबंध बनाए, केस दर्ज

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और शारीरिक संबंध बनाने का मामला दर्ज किया है। आरोपी युवक मूलरूप से जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश का निवासी है। शिकायतकर्ता युवती का कहना है कि उसकी जान-पहचान बीते वर्ष युवक के साथ हुई। जान पहचान बढ़ी तो घर में आना-जाना भी शुरू हो गया। आरोप है कि प्यार की मीठी मीठी बातों में फंसाकर शादी करने का प्रस्ताव रखा। आरोप है कि युवती के घर में आकर आरोपी ने उसके साथ कई बार शारारिक संबंध बनाएं। जिसमें वह दो बार गर्भवती भी हुई। आरोप है कि युवक ने दोनों बार युवती का गर्भपात करा दिया। जब शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने उससे किनारा करना शुरू कर दिया। आरोप है कि जब शादी का दबाव बनाया तो उसने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह तनवार ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपित जुबेर अहमद पुत्र फरीद अहमद निवासी पिरांना, छितोनिया जिला लखीमपुर खीरी के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।