उत्तराखण्डमुख्य समाचार

आप ने हरिद्वार ग्रामीण में घर घर चलाया हस्ताक्षर अभियान

हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा के भटटीपुर जस्सदरपुर में आप ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के विरोध में घर-घर जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाकर दोनों पूर्व मंत्रियों की रिहाई की मांग की। और फर्जी गिरफ्तारी मामले में जांच की मांग की। आप के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को षड्यंत्र के तहत गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही पूर्व मंत्रियों के पास से अभी तक सीबीआई और ईडी कुछ भी हासिल नहीं कर पाई। केंद्र सरकार आप की नीतियों और विकास कार्यों से घबराकर द्वेष भावना के तहत कार्य कर रही है जो कि लोकतंत्र और देश हित में नहीं है। यदि देश की सर्वोच्च संस्थाएं भ्रष्टाचार के मामले में गंभीर है और भ्रष्टाचार से लड़ना चाहती हैं तो सबसे पहले अदाणी को गिरफ्तार करना चाहिए। जिसने एसबीआई बैंक और एलआईसी का अरबों खरबों रुपया लूट लिया। आप पूरे देश में हस्ताक्षर अभियान चला रही है जिसके माध्यम से वह लोगों को जागरूक कर रही है। हस्ताक्षर अभियान में सगठन मंत्री ख़ालिद हसन, खलील राणा, तसलीम, रवि चौहान, अमरीश चौहान, रिहान, इमरान, तिनकु कुमार, कुलदीप राठौर, आत्माराम आदि मौजूद रहे।