उत्तराखण्डमुख्य समाचार

कोर्ट के आदेश पर 6 के खिलाफ केस दर्ज

रुड़की(

खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी मुसर्रत का भतीजा सुहैब 15 जुलाई 2023 को एक घर के पास से गुजर रहा था। आरोप है कि इसी दौरान उस घर के लोगों ने सुहैब से मारपीट शुरू कर दी। जान बचाने के लिए सुहैब अपने चाचा मुसर्रत के घर में घुसा तो आरोपियों ने धर में घुसकर सुहैब, मुसर्रत और उसकी पत्नी महसर को मारपीट कर घायल कर दिया। इलाज के बाद उसने पुलिस में तहरीर दी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।