उत्तराखण्ड

चोरी के सामान के साथ तीन दबोचे

काशीपुर

किराना की दुकान का ताला तोड़कर की गई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया है।
आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम पैगा निवासी तोताराम पुत्र रामप्रसाद ने तहरीर देकर बताया है कि बीती 18 मार्च की रात अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान का ताला तोड़कर हजारों का सामान चोरी कर लिया और फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। रविवार की सुबह आईटीआई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पैगा बॉर्डर के पास स्थित निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के पीछे खंडहर से तीन चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मोहम्मद कैफ पुत्र हनीफ, भूरा पुत्र खुर्शीद, साहिल पुत्र गुलाम नबी निवासी गण ग्राम पैगा बताया। उनके कब्जे से चोरी में उपयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है‌। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया। जहां से तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अनिल जोशी, एसआई विजय सिंह, एसआई संतोष रौडियाल, बबलू गोस्वामी, महेश रोकली आदि शामिल रहे।